एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में दारोगा रणधीर कुमार भट्ट, प्रशिक्षु दारोगा राजन कुमार की टीम ने द्वारदेवी चौक के समीप से शिवम मिश्रा उर्फ प्रज्जवल मिश्रा (19) तथा निक्कु पटेल उर्फ राज कुमार (23) को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने दोनों अपराधी वहाँ पहुँचे थे,इनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो गोलियां भी बरामद हुई है गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी को मंगलवार के दोपहर में सूचना मिली कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए शिवम मिश्रा व निक्कू पटेल अपने घर के पास एक खाली मैदान में खड़े है। सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में दारोगा रणधीर कुमार भट्ट, प्रशिक्षु दारोगा राजन कुमार की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच दोनों को दबोच लिया