मऊ से भटक कर जयनगर पहुंची नाबालिक लड़की के साथ अशोक मार्केट में तैनात नाइट गार्ड प्रमोद यादव के हाथ लग गई, बाद उसके बाद आरोपी नाइट गार्ड ने कुछ सफेदपोशों को बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिलवाया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लड़की को पचास हजार रुपए में एक महिला के हाथों बेच दिया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी नाइट गार्ड प्रमोद यादव उसके सहयोगी बिजली मिस्त्री साजन कुमार और उक्त महिला सोनी देवी को गिरफ्तार किया। जबकि इस घटना में संलिप्त दोनों पुलिस कर्मी ड्राइवर आचार्या और चौकीदार रामजीवन पासवान फरार है। मामले का खुलासा तब हुआ जब यू पी पुलिस नाबालिक को खोजते हुये जयनगर पहुँची और लड़की को खोज निकाला, जिसके बाद लड़की के व्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर जाँच की जाँच की जा रही है।