जी हाँ अगर पटना उच्च न्यायालय ने अगर संज्ञान ले लिया इस मामले पर तो बिहार के राजनीतिक और अफसरशाही गलियारे में भूकम्प जैसे हालात हो जायेंगे। जैसा की मीडिया मे चर्चा का विषय है की एक महिला ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि मेरे 4 वर्षीय पुत्र और एक कद्दावर नेता और राज्य के बड़े अधिकारी का DNA टेस्ट कराया जाय ताकी उसका पिता कौन है, इसकी पुष्टि हो सके।उसने अपने आवेदन में आरोप लगाया है की दोनों ने ही लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। और गर्भवती हो जाने पर उसे छोड़ दिया हाँलाकि उच्च न्यायालय ने अभी तक आवेदन पर संज्ञान नहीं लिया है।