AIIMS दिल्ली के सर्वर पर हैकरों का छहः दिनों से कब्ज़ा करोडों लोगो के डाटा चोरी का अनुमान

भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स के सर्वर पर 23 नवंबर से साइबर अपराधियों का कब्जा हो गया है जिसके कारण पिछले छहः दिनों से मैनुअल काम हो रहा है अगर सूत्रों की बात को सही माना जाय तो अपराधियों ने 200 करोड़ की डिमांड की है परंतु ऐसी माँग की बातों को दिल्ली पुलिस ने इंकार किया है

सर्वर पर अपराधियों के कब्जे से अस्पताल की OPD और IPD में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही है। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हालांकि इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया जा रहा है। AIIMS के सर्वर से करोड़ों लोगों के डाटा चोरी की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *