भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स के सर्वर पर 23 नवंबर से साइबर अपराधियों का कब्जा हो गया है जिसके कारण पिछले छहः दिनों से मैनुअल काम हो रहा है अगर सूत्रों की बात को सही माना जाय तो अपराधियों ने 200 करोड़ की डिमांड की है परंतु ऐसी माँग की बातों को दिल्ली पुलिस ने इंकार किया है
सर्वर पर अपराधियों के कब्जे से अस्पताल की OPD और IPD में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही है। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हालांकि इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया जा रहा है। AIIMS के सर्वर से करोड़ों लोगों के डाटा चोरी की सम्भावना है।