पंजाब के DGP गौरव यादव ने 9 दिसंबर को दिन में पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों से लॉ एंड ऑर्डर पर रिव्यू मीटिंग की और उसी रात पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन को शुक्रवार की देर रात एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। हालाँकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, परंतु डीजीपी गौरव यादव के अनुसार यह गंभीर विषय है क्यूंकि जिस हथियार से हमला हुआ है वह सैनिक हथियार है। पुलिस के अनुसार इसके पाकिस्तान से आने की पूरी संभावनाएं है।
इस हमले की जिम्मेवारी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा लिये जाने की सूचना है।पुलिस के अनुसार इस हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) का इस्तेमाल किया गया। आतंकियों के मंसूबों पर तब पानी फिरा जब उनके द्वारा फेंका गया ग्रेनेड फटा ही नहीं। बूथ को सील कर दिया गया है। SSP गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि जांच चल रही है।