गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बताया की पिछले कई दिनों से पूरी दुनिया में कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है, लेकिन भारत में पिछले एक साल से कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। उन्होंने कहा कि चीन जैसे देशों में कोविड केसों और मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है। चीन के बढ़ते कोविड के मामलों की खबरें मीडिया में चल रही है। उन्होंने सदन को बताया कि हमने शुरू से ही कोविड के खिलाफ कदम उठाए है और स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कोरोना की वैश्विक स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सरकार ने इससे निपटने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।