बिहार मे नगर निकाय चुनावों के दूसरे और अंतिम चरण के लिये नियमानुसार प्रचार का शोर आज संध्या छहः बजे से थम जायेगा और प्रत्याशी सिर्फ जनसंपर्क कर पायेंगे। इसीलिये आज सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
प्रचार के अंतिम घंटों में बेतिया नगर निगम की महापौर प्रत्याशी सुरभि घई के लिये भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल रोड शो के माध्यम से सुरभि घई के लिये जनता से वोट मांगेंगे रोड शो के माध्यम से खेसारी कबूतर के निशान पर मतदान करने के लिये कहेंगे।