विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री रमन गुप्ता की माताजी गायत्री देवी के उप महापौर पद पर विजयी हुई है। उन्होंने चौतरफा मुकाबले में जीत हासिल की। आपको बता दे कि बेतिया में उप महापौर का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। मतगणना के अंतिम दौर तक संशय की स्थिति बनी रही गायत्री देवी, निरु देवी पायल गुप्ता और सरवरी खातून जीतते नजर आये। आखिर में मतों की गिनती पूरी होने पर गायत्री देवी को 324 वोट से विजयी घोषित हुई ।