बेतिया नगर निगम मेयर पद पर नव निर्वाचित गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार को बड़ा रमना में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के द्वारा नव निर्मित प्रेक्टिस पीच का उद्घाटन किया।
इस मौक़े पर उन्होंने क्रिकेट की महत्ता को बताते हुये कहा की व्यवसायिकरण के कारण क्रिकेट खेल का महत्व पूरी दुनिया में बढा है।अमेरिका और अरब देशों में क्रिकेट क्लब बनाने और उम्दा खिलाड़ियों को ख़रीदने की होड़ लगी है। वही स्वस्थ शरीर और मन के लिए भी उन्होंने खेल को खास कर युवाओं के लिए बेहद जरूरी बताया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजकुमार,संयुक्त सचिव आशीष कुमार अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के अधिकारी गौतम पोद्दार अनिल कुमार प्रवीण राव,अरुण कुमार पांडेय और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।