दरभंगा में अंग्रेजो के ज़माने का पूल टूटा-कुशेश्वर स्थान से समस्तीपुर, बेगूसराय, सहरसा, खगड़िया का रास्ता बंद

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में सतीघाट हसनपुर मार्ग पर अंग्रेजो के ज़माने का बना सोहरवा घाट पुल टूट गया। घटना सोमवार की है जब रोक के बाबजूद प्रशासन की नजरअंदाजी से एक बालू लोड ट्रक पुल पार कर रहा था। ट्रक जैसे ही पुल के बीचों बीच पहुंचा तो अचानक तेज धमाके की गूंज सुनाई दी। देखते ही देखते ही पुल टूट अचानक गया। ट्रक नीचे गिरते हुए नदी में खड़ा हो गया। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ । ट्रक के पीछे चल रहे दो बाइक भी नदी में गिर गईं। पुल टुटने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गए।लोगों का कहना था कि पुल ब्रिटिश शासन काल का बना हुआ था। पुल काफी पुराना है, उसमें लगे लोहे के एंगल जंग लगने की वजह से कमजोर हो गए थे। इस कारण पुल टूट गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *