भारत-न्यूजीलैंड के 20-20 मैच ने देवरिया अरविंद को बनाया लखपति
हालांकि ऑनलाइन गेम में अक्सर हार का सामना करना पड़ता है परन्तु उत्तरप्रदेश के देवरिया जिला निवासी अरविंद ने मात्र 35 रुपये के लाटरी से 70 लाख की इनामी रकम जीत ली
पेशे से इलेक्ट्रीशियन अरविंद दुबई में काम करता था परन्तु कुछ महीने पहले ही अपने गांव लौट आया था। अरविंद लंबे समय से फैंटेसी क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अब तक करीब 75 बार पैसे लगाने के बावजूद अरविंद को निराशा ही हाथ लगी थी। परन्तु अरविंद ने 27 जनवरी को पुनः इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे 20-20 मैच में 35 रुपये लगाये थे। जिसमें उशने पहला रैंक हासिल किया और 70 लाख का इनाम जीत गया और रातों रात लखपति बन गया