बिहार मे सरकारी अधिकारियों द्वारा लगातार रिश्वत के मामले बढ़ते ही जा रहे है।निगरानी विभाग की लगातार कारवाई के बाबजूद घूसखोरी में किसी प्रकार की कमी नहीं आ रही है इसी क्रम में आज निगरानी की टीम ने बुधवार को एक और रिश्वतखोर को अपने कब्जे मे ले लिया है। गिरफ्तार घूसखोर की पहचान जगदीशपुर प्रखंड के हेतमपुर पंचायत के न्याय सचिव मंतोष कुमार के रूप मे हो रही है। जो अपने ही प्रखंड के ग्रामीण से दस हजार रुपये घुस ले रहा था।
निगरानी की टीम ने शिकायत के बाद मंतोष कुमार को दस हजार रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया । मिली जानकारी के अनुसार घूसखोर न्याय सचिव नगर के वार्ड नंबर चार स्थित महिला कॉलेज के पीछे स्थित किराये के मकान में अंचल के राजस्व कर्मचारी के साथ दाखिल-खारिज सहित जमीन संबंधी अन्य कामों का निपटारा करता था। बिहार के हर कार्यालय में भ्रस्टाचार है परंतु सरकार सिर्फ सुशासन की बातें करती है पर अगर देखा जाय तो धरातल पर सच्चाई कुछ और है।