रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन मझौलिया से खुलते ही दो हिस्सों में बंट गई गनीमत यह रही कि ट्रेन की गति ज्यादा नहीं होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर ट्रेन ने गति पकड़ ली होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के अनुसार ट्रेन जैसे ही मझौलिया स्टेशन से खुली और मोहद्दीपुर रेलवे गुमटी के पहले ही दो टुकड़ों में बंट गई और पीछे की ओर से सात-आठ डिब्बे अलग हो गये।अगर ट्रेन की गति ज्यादा होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना के बाद ट्रेन को वापस पीछे कर अलग हुये डिब्बे को जोड़ने के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस घटना की वजह से गाड़ी लगभग आधे घंटे विलंब से रवाना हुई।