कभी कभी छोटे छोटे विवाद ऐसे हो जाते है जो बेवजह ख़बरों की सुर्खियां बन जाते है या कहें थोड़ी सी बेवकूफ़ी से छोटे छोटे मामले बड़े आपराधिक मामले में बदल जाते है। ऐसा ही एक वाक्या बिहार के लालगंज थाना क्षेत्र के कर्ताहा पंचायत में सामने आया है जहाँ मामुली से विवाद में दो पक्षों के बीच इतनी भीषण मारपीट हो गई कि दोनों पक्ष के कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुँच गये। जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष के आठ लोग इस मारपीट में घायल हुये है जो पहले लालगंज PHC में भर्ती हुये थे जिन्हें बाद में वहाँ से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कपड़ा सुखाने की बात को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया था । गंभीर रूप से घायल हुए आठ लोगों में किसी का हाथ टूट गया है तो किसी का पैर टूट चुका है। कई को सिर पर भी गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस साक्ष्यों के आधर पर जाँच कर कारवाई कर रही है।परन्तु छोटी छोटी बातों पर इस तरह की घटनाओं से समाजिकता का स्तर गिरता प्रतीत होता है।