उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यकर्ता युवा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव 9 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर के दर्शन किए और मोहल्ला एसी की एक दुकान पर जाकर चाय भी पी। उनके हनुमान मंदिर में दर्शन करने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष कर लिखा, “संकट मोचन हनुमान जी से प्रार्थना है कि श्री अखिलेश यादव जी और उनके मंडली को सदबुद्धि दें ताकि रामचरितमानस का मर्म समझ सकें।” केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया तो वहीं कुछ सपा नेताओं ने तंज कसते हुए जवाब दिया।