झारखंड सरकार द्वारा पारित अतिरिक्त दो प्रतिशत बाजार शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वाहन पर पूरे राज्य में खाद्यान्न , फल,सब्जी के थोक व्यवसायी की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही । जिसको लेकर बैरमो अनुमंडल क्षेत्र के फुसरो, करगली बाजार ,जरीडीह बाजार, गोमिया, तेनुघाट, चंद्रपुरा, नावाडीह आदि जगहों पर सभी खाद्यान्न दुकाने बंद देखी गयी। वही फुसरो बाजार की सब्जी मंडी खुली रही।
राज्य सरकार द्वारा झारखंड में मंडी शुल्क 2 फीसदी बढ़ाए जाने को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यापारियों द्वारा इसके विरोध में राज्यभर में आंदोलन चलाया जा रहा है । सरकार के इस निर्णय को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए 2 प्रतिशत मंडी शुल्क बढ़ाना चाह रही है. इसका बोझ व्यापारियों पर दिया जा रहा है जो कि कहीं से भी जायज नहीं है। इसके विरोध में उन्होंने कड़े शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए दो फीसदी बाजार शुल्क विधेयक को वापस लेने पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में राज्य भर के व्यापारी और भी कड़े कदम उठाएंगे । जिससे राज्य की आर्थिक व्यवस्था भी चरमरा सकती है, साथ ही कालाबाजारी और महंगाई की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।