उपेन्द्र कुशवाहा ने नयी पार्टी बनाने के बाद वर्तमान सरकार पर शायराना तरीके से हमला करते हुये ट्वीट किया कि
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है!
मगर ये आंकड़े झूठे है ये दावा किताबी है!!
उनके इस ट्वीट पर एक व्यक्ती ने उपहास के इरादे से लिखा है “कुशवाहा जी, मोदी का दावा सही है ना? 15 लाख मिल गए ना? हर साल दो करोड़ रोजगार हो गया ना? बुलेट ट्रेन आ गया ना? स्मार्ट सिटी बन गया ना? आप जहां गए हैं वहां से सवाल तो मत ही कीजिए, हर सवाल पर शर्मिंदा होना पड़ेगा।”