बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 के पिजुआ पोखरा और वार्ड 37 में स्थित घरदान पोखरा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के साथ सीढ़ी घाटों के निर्माण की दो योजनाओं पर मुख्य अभियंता ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। इन दोनों ऐतिहासिक पोखरों के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण पर निगम का कुल दो करोड़ 59 लाख 54 हजार खर्च किए जायेंगे। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सरकार के मुख्य अभियंता राजेश बरनवाल के द्वारा नगर निगम के वार्ड 23 के पिजुआ पोखरा के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाटों के निर्माण पर 1.87 करोड़ 39 हजार और वार्ड 37 बरवत परसराईन में स्थित घरदान पोखरा के सौंदर्यीकरण व सीढ़ी घाटों के निर्माण पर 72.15 लाख की लागत आएगी। इधर नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल मिशन जल जीवन हरियाली के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्य अभियंता ने तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति देने का अनुरोध विभाग के अपर निदेशक को पत्र लिख कर किया है। इधर नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर प्रशासन के अथक प्रयास से उपरोक्त दोनों योजनाओं की स्वीकृति से पहले भी वार्ड 19 के रानी पोखर और बानूछापर वार्ड 29 पोखरा के सौदार्यीकरण और सीढ़ी घाटों के निर्माण की करीब एक करोड़ की योजना को सरकार से अंतिम स्वीकृति प्राप्ति के बाद इसकी निविदा भी जारी की जा चुकी है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी पोखरों की सफाई, सौंदर्यीकरण, छठ घाट निर्माण एवं सभी पोखरों में बेतियावासियों के मनोरंजन के लिये नौका विहार की शुरुवात कराने के लिये मैं संकल्पित हूँ। इन चारों पोखरों के सौंदर्यीकरण के बाद निगम में बचे हुए सारे पोखरों के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए मैं लगातार प्रयासरत रहूँगी।