इसी कहावत की तर्ज़ पर तीन बच्चों की माँ ने इश्क के वशीभूत रात्री में अपने आशिक को घर में बुलाना उस समय महँगा पड़ गया जब उसके ससुर ने उसे अपने प्रेमी के साथ इश्क फरमाते देख लिया। जिसके बाद ससुर ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में घर से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इस दौरान पतोहू और उसके आशिक की जमकर धुनाई की तथा पतोहू का बाल काट दिया। इस संदर्भ में पतोहू के ससुर जौकटिया वार्ड नंबर 10 निवासी स्वर्गीय नत्थू महतो के पुत्र अनुराग महतो ने थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि बीती रात्रि वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तो 9:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति उसके पतोहू के घर में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया गया। यह देख कर उसने ग्रामीणों को बुलाया और धक्का देकर दरवाजा खोला तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। घर में घुसे आशिक की पहचान जौ कटिया चौक निवासी मोहम्मद हारून के पुत्र मोहम्मद शाहिद मियां के रूप में की गई है। बताते चलें कि पतोहू का पति बच्चा लाल महतो जम्मू में काम करता है तथा 3 बच्चों का बाप है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ी गई 3 बच्चों की मां की खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई।इधर खबर है कि थाना परिसर से प्रेमी युवक लघु शंका के बहाने फरार हो गया है।