होली से पहले अपराध की एक बड़ी घटना टली- दो अपराधी असलहों समेत गिरफ्तार

                S.D.P.O तेघड़ा के नेतृत्व में पुलिस के साथ मुठभेड़ में बम रखने वाले 02 अपराधी 02 लोडेड हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ किये गये गिरफ्तार। पुलिस द्वारा 10 राउण्ड फायरिंग की गई जिसके भय से 02 अपराधी गंगा नदी में कुद गये। जीवित है या मृत पता किया जा रहा है। होली से पहले अपराध की एक बड़ी घटना टली।

             दिनांक 03.03.23 की रात्री 21:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तेघड़ा थाना अन्तर्गत बजलपुरा बाँध जो महादेव घाट से पहले स्थित के आयोच्या घाट जाने वाले रास्ते के बॉये तरफ झाड़ी में एक झोला रखा हुआ है तथा जिसमें पॉलीथीन कुछ रखा हुआ है। प्राप्त सूचना पर तेघरा थानाध्यक्ष के द्वारा अविलंब उक्त स्थल पर पहुंचा गया एवं जाँच के क्रम में पाया गया कि रोड किनारे झाड़ी में दो झोला प्लास्टिक रखा हुआ है जिसके अंदर एक सुतली लपेटा हुआ छोटा डब्बा वाला जिन्दा बम पाया गया जो किसी साजिश के तहत उस जगह पर छिपा के रखा गया था। उल्लेखनीय है कि गंगा के भीषण कटाव के मद्देनजर आपदा विभाग के द्वारा अजगर बर निकट घाट में दो जगह गंगा किनारे बांध बांधने का कार्य जोर शोर से चल है जिसे ठिकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। अपराधियों के द्वारा भय पैदा करने के मकसद से ताकि उन्हें Extortion के द्वारा राशि प्राप्त हो सके। मामले को गंभीरता से लेते से पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा बम पाये जाने वाले स्थल पर अविलंब जा कर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा का निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा श्री रविन्द्र मोहन प्रसाद के द्वारा अपनी टीम के साथ बम पाये जाने वाले स्थल पर पहुंच कर जांच किया गया एवं तत्काल एन0एच0 28 पर सघन वाहन चेक लगवाया गया। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार अपराधी जो हथियारो से लैश है अजगर बर निकट घाट के पास अपदा विभाग का कार्य चल रहा / ओम कन्सट्रक्सन के साईट पर पहुँच कर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए धमका रहे है। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघरा एवं थानाध्यक्ष तेघारा अपनी दलबल के साथ स्थल पर पहुँचे एवं मामलें की जाँच किया तो स्थानीय लोगों एवं मजदूरों से पता चला कि चार अपराधकर्मी जो हथियार के साथ थे जो पल्सर मोटरसाईकिल से एवं पैदल आये थे। स्थानीय लोगों से भी झड़प हुई जो वही काम कर रहे थे जो अभी अभी यहाँ से गये है। तत्पश्चात पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आपराधियों के भागने के क्रम में एक पल्सर मोटरसाईकिल BR09AE7478 जप्त किया गया। सभी अपराधकर्मियों के द्वारा गंगा नदी के किनारे भात्तु सहनी के बेटा का लगे नाव को लेकर धारा की दिशा में भाग गये। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा दल बल के साथ गंगा के किनारे के संभावित घाट महादेव घाट बोल्डर घाट आदि जगहों पर अपराधियों के आने का बाट जोहते रहें। काफी समय बाद अपराधकर्मी बोल्डर घाट के निकट ही किनारे में नाव लगा कर पैदल बोल्डर पाट की ओर आ रहे थे। पुलिस योजनानुसार गश्ती गाड़ी में लगे लाल-लू लाईट को जला दिया ताकि सभी अपराधी लाईट देखकर विपरीत दिशा की तरफ भागेंगे और जिससे घेराबंदी किये गये व्यूह रचना में फसे। अचानक सामने पुलिस की घेराबंदी में फसा समझ कर अपराधकर्मियों के द्वारा पुलिस टीम पर 08 राउण्ड फायरिंग किया गया। जिसके जबाबी कार्रवाई में पुलिस टीम के द्वारा भी 10 राउण्ड गोली फायर किया गया। सभी अपराधी अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर पुनः गंगा नदी की ओर भागे और किनारे लगे नाव पर चढ़ कर भागना चाहा परंतु पुलिस की टीम को अपनी ओर आते देख कुछ अपराधकर्मी गंगा नदी में कूद गये एवं कुछ अपराधकर्मी नाव के चाली के नीचे छुप गये। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा नाव पर चढ़कर खोजबीन करने लगे तो पता चला कि नाव पर ही चाली के नीचे दो अपराधकर्मी छिपे हुए थे जिसे पिस्तौल दिखाते हुए सरेंडर करने को कहा तब दोनों छिपे अपराधकर्मियों के द्वारा हाथ उपर करते हुए घुटने के बल सरेंडर किया गया। जिसमें दोनों अपराधकर्मियों के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा एवं अलग से एक-एक जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। गिरफ्तार दोनो अपराधकर्मियों द्वारा बजलपुरा बाँध जो महादेव घाट से पहले स्थित के आयोध्या घाट जाने वाले रास्ते के बाँये तरफ झाड़ी में बम रखने की बात को भी स्वीकर किया गया तथा अपने सह-अपराधकर्मियों का नाम भी बतायें जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *