जी हाँ “तू डाल डाल तो मैं पात पात “वाली कहावत शराब व्यापारी और पुलिस के बीच चरितार्थ हो रही है। शराबबंदी वाले राज्य में शराबियों जी इच्छा पूरी करने के लिए शराब विक्रेताओं द्वारा नित नए नए तरीके के प्रयोग में लाए जाते हैं और पुलिस द्वारा शराब विक्रेताओं के नए-नए तरीकों को खोजने के लिए अपना दिमाग लगाना पड़ता है इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शराब तस्करों द्वारा दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन से शराब की बड़ी खेप मंगाई गई थी और उसे ठेले पर रखकर ले जाया जा रहा है परंतु रेल पुलिस की पैनी नजर से तस्करों की यह चाल चुप ना सकी और रेल पुलिस ने एक शराब तस्कर सहित लाखों रुपए मूल्य की विदेशी शराब को जप्त कर लिया शराब व्यापारी की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से गोविंद कुमार के रूप में की जा रही है पुलिस की पूछताछ में गोविंद ने कई और राज खोले हैं जिसकी जांच की जा रही है।