बिहार में शराब बंद है इसके बावजूद भी शराब कारोबारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं एक प्रकार से देखा जाए तो बिहार में शराबबंदी भगवान की तरह साबित हो रहा है, जो दिखता तो कहीं नहीं है पर मिलता हर जगह है। इसी क्रम में बगहा नगर थाना क्षेत्र के मलपुरवा के एकनामरा रोड से भारी मात्रा में एक लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ है, वही मौके से दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब मंगलवार की सुबह लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार के अंदर तस्करों के द्वारा छुपाया गया अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ है।
वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची बगहा नगर थाना की पुलिस तहकीकात करने में जुटी है। बता दें की शराब या तो उत्तर प्रदेश या नेपाल से तस्करी कर बिहार में लाया जा रहा था जिस क्षेत्र में शराब पकड़ी गई है। वहां तक कारोबारियों को पहुंचने में कई थानों का सामना करना पड़ता है। फिर भी यह शराब कारोबारी पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झुकते हुए शराब तस्करी का धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह विफल साबित होती है।