मझौलिया। बुधवार की अहले सुबह एनएच 727 के माधोपुर वार्ड 4 में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बृद्ध महिला रामकली देवी की मौके पर मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टमज में भेजा।जानकारी एसएचओ अभय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बृद्ध महिला सड़क किनारे अवस्थित अपने दरबाजे पर खड़ी थी तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी। घटना के बाद वाहन और उसका चालक फरार हो गया।उन्होंने बताया कि मृत बृद्ध महिला देवी के पति का नाम स्वर्गीय चौकट साह है जो पहले ही स्वर्ग सिधार चुके है। पुलिस ने घटनास्थल से एक टूटा हुआ नंबर प्लेट बरामद किया है।जिस आधार पर जांच में जुट गयी है । मामले को लेकर अब तक कोई आवेदन पुलिस को प्राप्त नही है। इधर मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। सुबह का समय होने के लोग ज्यादा नहीं थे जिस कारण से वाहन चालक भागने में सफल रहा।