बेतिया नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक आगामी शनिवार को बुलाई गई है इस सम्बंध में गरिमा देवी ने बताया कि महानगर की तर्ज पर बेतिया के विकास को लेकर तैयार चार सौ करोड़ के बजट पर चर्चा के लिये बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को एक बजे से आहूत की गई है।बजट में नगर निगम के मानक के अनुरूप और इसके लिए निर्धारित सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का समावेश होगा। बजट में 46 वार्ड का एक समान ख्याल रखने की ईमानदार पहल की गई है। इसलिए सभी माननीय वार्ड पार्षदगण से बजट पर उनके सुझाव मांगे गए हैं। ताकि, पूरे नगर निगम क्षेत्र और सभी वार्ड की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी प्राथमिकताओं को तय की जा सके।उन्होंने बताया कि इस बजट में ये ख्याल रखा जायेगा कि नगर की जनता को नगर निगम के लिए मानक के अनुरूप बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। और साथ ही सभी 46 वार्ड में क्लीन, ग्रीन कर स्मार्ट वार्ड बनाने और बेतिया को सुन्दर बनाने का संकल्प भी शामिल है।
नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने एक नोट जारी कर कहा कि बेतिया को महानगर के तर्ज पर विकसित और व्यवस्थित करने के लिए नगर प्रशासन कृत संकल्पित है। इसी को ध्यान में रख कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार बजट प्रारूप को फाइनल टच दिया जा रहा है। नए बजट में नगर निगम के मानक के अनुरूप और इसके लिए निर्धारित सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का समावेश होगा। बजट में 46 वार्ड का एक समान ख्याल रखने की ईमानदार पहल की गई है। इसलिए सभी माननीय वार्ड पार्षदगण से बजट पर उनके सुझाव मांगे गए हैं। ताकि, पूरे नगर निगम क्षेत्र और सभी वार्ड की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी प्राथमिकताओं को तय की जा सके। महापौर श्रीमती सिकारिया ने इसी तरह बजट में क्लीन, ग्रीन और ब्यूटी बेतिया के संकल्प को पूरा करने का प्रावधान किया जा रहा है। वही केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त और धरातल पर दिखे और हर नागरिक अपने शहर को लेकर जागरूक हों , इसको ध्यान में रखकर जागरूकता बढ़ाने के लिए भी बजट प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में सड़क और नाली पक्कीकरण के साथ सुगमता पूर्वक जल निकासी व्यवस्था को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश उनके स्तर से दिया गया है। वही चौक चौराहा सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरा, मीना बाजार और अन्य विस्तारित क्षेत्रों के बाजारों तथा सामुदायिक भवनों के अलावा महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी लेकर उनका ध्यान रखा जाएगा। निगम अंतर्गत नित्य बन रहे नए मुहल्लों के सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं के लिए भी नए बजट में प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने, एयर इंडेक्स को सुधारने और वाटर हार्वेस्टिंग के साथ कचरा प्रबंधन पर फोकस किया जायेगा।