घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है जहाँ गंगा स्नान करने गए पांच दोस्त डूब गए हैं जिसमें से डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है , जबकि दो युवकों को लोगों द्वारा बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि मेकरा गांव में पांच दोस्त स्नान करने गंगा नदी में गए थे, इस दौरान उन्हें गंगा नदी की गहराई का अहसास नहीं रहने के कारण पांचों दोस्त डूबने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वहाँ उपस्थित लोग युवकों को बचाने की कोशिश में जुट गए । गंगा घाट पर मौजूद लोग दो युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। तीनों मृतक युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है। गंगा नदी से तीनों शव बरामद हो गया है, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है घटना के बाद से मृतक युवकों के घर में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।