मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग शहर में बढ़ते अपराध एवम अन्य समस्याओं के निदान के लिये की बैठक
शहर में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ मानव अधिकार एवं समाजिक न्याय आयोग के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भोला बाबु कॉलोनी स्थित शगुन गेस्ट हाउस में संपन्न हुई । जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में नाली जाम की समस्या बनी हुई है । यहां दिनदहाड़े अपराध हो रहे हैं। चौराहों पर जाम की समस्या बनी रहती है । इसके खिलाफ एकजुट होकर सामाजिक न्याय के लिए आयोग संघर्ष करेगा । आयोग के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज प्रखंड मुख्यालय से लेकर अंचल मुख्यालय मे आप लोगों को शोषण का शिकार होना पड़ता है। दाखिल खारिज में रिश्वत देना पड रहा है । बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो पदाधिकारी गरीबों के साथ अन्याय करते हैं उनके साथ मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के सभी कार्यकर्ता उसके साथ खड़ा होगा। भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ प्रखंड से लेकर जिला में आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर बैरिया प्रखंड के अध्यक्ष लौकरिया पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार साह, अशर्फी पंडित, नवनीत तिवारी, सच्चिदानंद सिंह ,गुड्डू कुमार ,अब्दुल कलाम गद्दी ,मुकेश कुमार गौड़, सचिव संजीव कुमार चंद्रवंशी, अब्दुल रहमान गद्दी समेत प्रखंड के सभी पंचायतों के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।