मोकामा के पचमहला ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हैवानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है जहाँ गांव के चार युवकों द्वारा गांव की ही एक लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया घटना के बाद लोगों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. घटना के बाद लोग कह रहे हैं बिहार में अब सुशासन का एकबाल खत्म हो गया है गुंडों की हुकूमत एक बार फिर से शुरू हो गई है । बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता का पुर्व में भी आरोपियों से विवाद था।
दरअसल एक दिन पहले घर के आगे खड़ी एक लड़की को रात के 9:00 बजे हथियारबंद गुंडे उठाकर ले गये ग्रामीणों के अनुसार रात के 9:00 बजे के आसपास हथियार के बल पर दरवाजे के आगे खड़ी लड़की को उठाकर एक बगीचे में ले जाकर बारी-बारी से चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया हैघटना के बाद छात्रा की जमकर पिटाई की गई और दुपट्टा से फांसी लगाकर पेड़ से लटका दिया गया. हालांकि पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत गांव वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रा की जान बचाई और पेड़ से उतारकर मरणासन्न स्थिति में बड़ी अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में संलिप्त तीन दुष्कर्मीयों को गिरफ्तार भी किया है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। अस्पताल में होश आने पर पीड़िता ने गांव के ही 4 लोगों का नाम बताया। पुलिस ने कार्रवाई कर 3 आरोपियों विकास कुमार, संजीव कुमार उर्फ मांझी सिंह और विद्या पांडे को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल छोटू घर छोड़कर फरार है। उधर मामले को लेकर पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।