हजारीमल धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच का शपथ ग्रहण समारोह-हर घर से सदस्य बनाने की कोशिश

 

हजारी मल धर्मशाला के सभागार  में मारवाड़ी युवा मंच की. बेतिया शाखा की बैठक में सर्व सम्मति से चयनित मंच के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समरोह मनाया  गया। शपथ ग्रहण समारोह में बाद उपस्थित समाज के लोगों और मीडिया कर्मियों के लिये सामुहिक भोज का आयोजन किया गया था।

बैठक में  सभी नव निर्वाचित अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिनमे मुख्य रूप से अध्यक्ष अर्पित केशान,सचिव पल्लव केशान,अंकित सिकरिया उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ और कोषाध्यक्ष तेजस्वी सोमानी आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

समारोह में बोलते हुये नव निर्वाचित अध्यक्ष अर्पित केशान ने कहा कि उनकी मंशा है कि हर घर युवा मंच की स्थापना हो साथ ही साथ मंच के क्रिया कलापों में महिला सदस्यों की भी भागीदारी रहे ।उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज अच्छे काम के प्रति सदा समर्पित रहता है।उन्होंने कहा कि मंच टीम वर्क में कार्य को संपादित करता है। निर्वतमान अध्यक्ष सोनू अग्रवाल के कार्यो की सराहना करते हुये कहा की उनसे सीख लेने की जरूरत है । उन्होंने निर्वतमान अध्यक्ष के उत्कृष्ट कर्यो का बखान किया। वक्ताओं ने मारवाड़ी मंच के सराहनीय कार्यो में रक्त दान शिविर, योगा शिविर, स्वच्छता के लिये जागरूकता,गरीबो का मोतिया बिंद का आपरेशन,खेल कूद प्रतियोगिता, पर्यावरण सुरक्षा आदि पर चर्चा की गयी। समारोह को मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष श्री मति इंदिरा पोद्दार, मारवाड़ी प्रादेशिक सम्मेलन के अध्यक्ष विश्वनाथ झुनझुनवाला, जोधपुर से आये सुशील कुमार मोहित कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित समाज के सदस्यों और मीडिया कर्मियों के लिये भोज का आयोजन किया गया था ।

https://youtube.com/shorts/CLDZhm5TCKQ?feature=share

कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के द्वारा किए गए सामजिक कार्यो के बारे मे बताया गया अंत मे युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोग उपस्थित थे जिसमें रवि गोयन्का, प्रेम सोमानी, अशोक चौधरी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम के अंत मे धन्यबाद ज्ञापन राहुल सर्राफ द्वारा किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *