जिले मे अग्नि पीड़ितों की मदद को हमेशा तत्पर रहती है रेड क्रॉस सोसाइटी

.         जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया द्वारा अनेकों अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। आपको बता दें कि रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया शाखा द्वारा अक्सर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जाता है।

बैरिया अंचल क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा ग्राम के आग लगने से पीड़ित कई परिवार जिनके आशियाने जल गये थे उन्हीं अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच श्रीनगर पूजहाॅं थाना परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी की बेतिया शाखा द्वारा तिरपाल आदि राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, श्रीनगर पूजहाॅं थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा रेड क्रॉस का ध्येय है। वहीं उन्होंने इस मौसम में अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के एडवाइजरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया। इस वितरण कार्यक्रम में आजीवन सदस्य रेमी पीटर हेनरी, प्रदीप कुमार, चंदन यादव, रवि यादव, राजनंदन यादव, इमरान कुरैशी, पुअनि अमित कुमार, सअनि किरण कुमार, मुखिया पति शेख चुन्नी, साहेब यादव, सत्यदेव कुशवाहा, शंभू महतो, आदि का सराहनीय सहयोग रहा। राहत सामग्री प्राप्त करने वाले भूलन पासवान, सुभाष मुखिया, अबुलैश मियां, शोभा चौधरी, मु. मतिसरी, रीता देवी सहित सभी अग्नि पीड़ित परिवारों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *