खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने शनिवार पांच ईआरवी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बेहतर पुलिसिंग सेवा के लिए जिले में अब डायल 112 की सुविधा शुरू हो गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति या घटना, दुर्घटना की स्थिति की स्थिति में अगर आप 112 डायल करते हैं तो तुंरत ईआरवी टीम फोन करने वाले के लोकेश्न पर पहुंच जाएगी। इससे यहां क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगा, वहीं बेहतर पुलिसिंग कार्य को भी बढ़ावा मिलेगा ये बातें एसपी अमितेश कुमार ने शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय से पांच ईआरवी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये कहीं। उन्होंने कहा की यह परियोजना जनता की अपेक्षाओं पर कारगार साबित होगा

एसपी ने बताया कि शुरूआती दौर में जिले मे फिलाहल पांच ईआरवी वैन दिया गया है। जो जिले के अलग-अलग प्रमुख चौक जैसे, शहर के राजेन्द्र चौक, महेशखूंट चौराहा, बेलदौर के जीरो माइल चौक, अलौली चौक और गोगरी अनुमंडल मुख्यालय चौक पर तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि आम जनता की अपेक्षा रहती है सूचना देने पर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंचे। जिसमें यह ईआरवी परियोजना काफी कारगार साबित होगा और इससे जनता को तुरंत पुलिस सहायता दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से क्राइम कंट्रोल में भी मदद मिलेगा

सभी ईआरवी वाहनों को रवाना करने से पहले एसपी एवं प्रभारी डीएम ने सभी वाहनों का मुआयना किया और वह कैसे कार्य करेगी इसकी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर एसपी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ईआरएसएस परियोजना के अन्तर्गत ईआरवी वैन का संचालन जिला स्तर पर चलाया जा रहा है।

अब किसी भी मुसिबत, घटना, दुर्घटना एवं आपात स्थिति में 112 डायल करते ही कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होगी। यहां से संबंधित क्षेत्र के ईआरवी टीम को फोन करने वाले का लोकेशन दिया जाएगा और टीम तुंरत उस लोकेशन पर पहुंच पाएंगे। एसपी ने बताया कि ईआरवी टीम अलग-अलग तीन शिफ्टों में 24 घंटे काम करेगी। जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर तैनात रहेगी और सूचना के आधार पर लोकेशन पर पहुंचकर यथाशीघ्र आवश्क कार्रवाई करते हुए वाहन में लैस एमटीडी सिस्टम पर रिपोर्ट करेगी। इस मौके पर सदर एसडपीओ सुमित कुमार, गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार के अलावा मुख्यालय डीएसपी एवं विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *