रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आग से बचाव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता

रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया द्वारा आज मझौलिया के  सेनुअरिया में कोचिंग सेंटर लैब ऑफ एजुकेशन कोचिंग  में “अगलगी से बचाव के उपाय”  विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने सर्वप्रथम दीप को प्रज्वलित किया और कहा कि अभी के सीजन में अगलगी की घटनाएं खूब होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अधिक हो रही हैं, ऐसे में जरुरत है अगलगी से बचाव संबंधी जानकारी और जागरुकता की। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी आमजन हेतु जो एडवाइजरी जारी कर रखी है सभी को इसका अनुपालन करना चाहिए। वहीं डॉ. कुमार ने बच्चों को लू से बचने के उपाय और गर्मी के मौसम में सचेत रहने की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। कोचिंग के निदेशक नीतीश कुमार पटेल ने रेड क्रॉस टीम का अंगवस्त्र, कलम से स्वागत व सम्मान किया एवं इस अवसर के लिए साधुवाद दिया। प्रतियोगिता में महिमा कुमारी पटेल ने प्रथम, गोलू कुमार ने द्वितीय एवं निभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें डॉ. कुमार, नीतीश कुमार पटेल, रेड क्रॉस के ट्रेनर इमरान कुरैशी ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। पुष्पा कुमारी, पायल कुमारी, चाॅंदनी, निभा, गुड़िया, गुड्डी, काजल, नीपु, दीपेश कुमार, पवन, गोलू, राजीव, सन्नी, साजन, अवनीश, प्रकाश, व्यास, अखिलेश आदि ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *