बानुछापर के एक निजी होटल में युवा राजद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी युवा प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कमिटि की एक आवश्यक बैठक शनिवार को संपन्न हुई जिसमे आगामी पाँच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर पार्टी की ओर से आयोजित जिला मुख्यालय पर महाधरना को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया l
सभा के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन ने कहा केंद्र सरकार के द्वारा साजिश के तहत जाति जनगणना पर रोक लगा दी गई है, इन सभी आमजनमानस के मुद्दे को लेकर युवा राजद आम लोगों के बीच गांव-गांव तक पहुंचेगा, वही बैठक को संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष श्री मुकेश यादव ने कहा कि भारत सरकार से पूरे देश में जातीय गणना के माँग के साथ बढ़ती महंगाई, नई शिक्षा नीति के खिलाफ में 5 जून को जिला मुख्यालय पर होने महाधरना को इतिहासक बनाने के लिए तैयारी बैठक सम्पन्न हुई है ।
बैठक में शामिल श्रीमती अनीता भारती , युवा जिला प्रधान महासचिव रवि शराफ जी, शंकर चौधरी, कैफ जी, सोनू पाठक जी, इर्शाद आलम जी, मुलायम यादव जी , प्रभु यादव जी, सोहराब जी, गुलाम कादिर जी, सोहैल अख़्तर जी, नीरज तिवारी जी, रफीउल आजम जी, असद देवराजी जी.अमजद खान जी, संजय Yadav जी, उमेश जी, शहबाज जी के साथ सभी युवा प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमिटी के सक्रीय साथियों ने सभा को संबोधित कर अपने विचारों को रखा।