नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान रविवार की शाम के सी त्यागी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उसके बाद सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उनके मुख्य प्रवक्ता होने की घोषणा कर दी।
ललन सिंह ने चिट्ठी जारी कर लिखा “के सी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े एक अनुभवी नेता हैं और उन्होंने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और माननीय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है, हम उनका संगठनात्मक अनुभव चाहते हैं इसलिए उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।” इस पत्र से साफ़ प्रतीत होता है केसी त्यागी पर बड़ा भरोसा करते हुए जदयू ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया है।
https://youtube.com/playlist?list=PL6CTZzjAQ-s4Cg9a4rGPPLRQF204HpTVM