गोपालगंज के कटेया थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा रात्रि गस्ति के क्रम में ग्राम मंझरिया पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक इनोवा गाडी को देखा। गाड़ी को देख पुलिस को शंका हुई और उसकी तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में गाड़ी में 85 कार्टून ऑफिसर चॉइस के साथ-साथ रॉयल स्टेज की 12 बोतल शराब मिली हालाँकि गाड़ी के साथ कोई नहीं मिला शायद पुलिस को देख ड्राइवर फरार हो गया था । गाड़ी का नंबर UP65AF2350 था । जप्त की गई शराब की कुल मात्रा 743.4 लीटर थी।