समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने एक शराब कारोबारी समेत ग्यारह वारंटियों को रविबार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा।जानकारी एसएचओ अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जौकटिया मलाही टोला निवासी राम दयाल सहनी एवं सरोज सहनी , करमवा के मोतीलाल महतो, धनकुटवा से भोली मिश्रा,बासड़ा भेड़िहारि से द्वारिका राम,करमवा से बीरबल महतो,भागरासन महतो,अमरदेव महतो,महानवा से धुरेन्दर साह,सरिसवा बाजार से लालबाबु भगत को गिरफ्तार किया गया।एसएचओ ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तों को अदालती आदेश के तहत गिरफ्तार किया गया।