पुलिस लाइन के अंतर्गत अग्निशमन दल के अग्नि वीरों को योग भारती के तत्वधान में योग भारती के प्रबंध निदेशक मिशाइल इंजीनियर विजय कश्यप, प्रबुद्ध भारती के संयोजक हरिशंकर प्रसाद, दिल्ली से पधारे राजेश पटेल, एवं नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा अग्नि सुरक्षाकर्मियों को अंग वस्त्र,तिरंगा पट्टिका एवं तिरंगे टोपी से अग्नि सुरक्षा दल के अग्नि वीरों को सम्मानित किया ।आगामी इक्कीस जून को योग भारती द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक संस्थाएं अपने यहां कार्यक्रम कराना चाहती हैं तो वह इसके लिए योग भारती से संपर्क कर सकती हैं।