जी हाँ शांति समिति की बैठक मे नगर आयुक्त ने महापौर और उपमहापौर को भी नहीं बुलाया जबकि लंबे समय से यह नियम है कि नगर शांति समिति की बैठक मे महापौर और उपमहाप्रबंधक समेत मुख्य पार्षद शामिल होते आये है परंतु पहली बार ऐसा हुआ है कि इस बैठक के लिये किसी को बुलाया नहीं गया और नगर आयुक्त ने इनकी अनुपस्थिति में बैठक कर ली है इस सम्बंध में महापौर बसुंधरा लाल ने कहा कि वो इस मामले को बोर्ड के बीच रखेंगी।
मामला भागलपुर का है जहाँ नगर सभागार में बकरीद के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी।हर बार की तरह इस बार भी महापौर उपमहापौर समेत पार्षद बैठक मे बुलाने का इंतजार करते रहे परंतु नगर आयुक्त ने बिना किसी को बुलाये ही बैठक कर ली।जिससे नाराज होकर पार्षदों ने महापौर कार्यालय में एक बैठक कर इस सम्बंध में विरोध जताया।महापौर ने कहा है कि वो इस मुद्दे को बोर्ड की बैठक मे उठाएंगी इस सम्बंध में पार्षदों ने कहा है कि वो सरकार से इसकी शिकायत करेंगे।