अपनी बहन का हत्यारा भाई जो एक साल से फरार चल रहा था उसको मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गिरफ्तार भाई का नाम अनिल राम है उसने अपनी बहन की हत्या इसलिये कर दी थी कि उसकी बहन ने शादी के बाद भागकर दूसरे युवक के पास चली गई थी जिससे नाराज होकर अपने पिता और चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इससे पहले मृतका के पिता और चचेरा भाई को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि अनिल राम की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने की है।