बिहार के कटिहार में एक निर्माणाधीन पूल के धसंने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है की किशनगंज में NH 327 E पर मेची नदी पर गलगलिया से अररिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है इस सड़क पर छह स्पेन के पुल के बीच के पाए के धंसने से लोग चिंतित नजर आ रहे है ।इस पूल का निर्माण जीआर इंफा के तरफ से किया गया है।