जी हाँ सुनने मे बाद अजीब लगेगा परंतु ये सच है की बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ स्थित आवास पर ईडी की मुंबई टीम ने छापा मारा जो शालीमार वन वर्ल्ड मे स्थित है | छापामारी टीम ने अपार्टमेंट से दस्तावेज, बैंक खाते से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे मे लिया है|
यह कार्यवाही जब वह मुंबई में ईडी में थे तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले मे की गई थी जिसमें सावंत के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें हुई थीं। इसी को लेकर ईडी टीम मुंबई से लखनऊ पहुंची। और उनके निवास की छापामारी कर जरूरी दस्तावेज वगैरह जप्त कर सचिन सावंत कॉम गिरफ्तार कर मुंबई रवाना हो गई | बताया जा रहा है की सावंत के मुंबई स्थित आवास पर भी छापामारी हुई है|आईआरएस अधिकारी सचिन सावंत वर्तमान में लखनऊ में ही तैनात हैं। वह सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए काम कर रहे हैं।