बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प•चम्पारण डॉक्टर संजय जयसवाल ने आज बेतिया अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की बिहार के नीतीश कुमार की महागठबंधन की सरकार आज पलटू राम की सरकार हो गई है जो अपने किये वादो से पलटने का काम कर रहे है । उन्होने बिहार के शिक्षा मंत्री के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उन्होंने जिस प्रकार बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियो को पटना मे पिटवाने का काम किया और उनका यह कहना की बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियो मे टैलेंट नही है यह घोर निंदनीय है । इसकी जितनी निंदा की जाय कम है । बार बार शिक्षक भर्ती नियमावली बदलने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आगामी 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी । उन्होने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार अभ्यर्थियों के हीत मे पुराने नियम के तहत सारी व्यवस्था को दुरुस्त करते हुये हर हाल मे बीपीएससी द्वारा निर्धारित तय तीथी को इसी साल परीक्षा ले । अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो आने वाले तेरह जुलाई को भाजपा विधान सभा मार्च करेगी और नीतीश सरकार को मजबूर कर देगी की वो बिहार के छात्रो को इंसाफ देने के लिये मजबूर हो जाए। उन्होने यह भी कहा की आज से तीन साल पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वादा किया था की सत्ता मे आने पर सबसे पहला काम अपने ही कलम से दस लाख नौकरी देने का काम करुंगा। वह भी नीतीश कुमार की तरह पलटू राम हो गये है जो की अपने ही किये वादो पर पलटने का काम कर रहे है ।