शीतल जल पिलाना मारवाड़ी समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा-रवि गोयनका
ज़न कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा श्री ऋषि जी एवं श्री आशीष जी राजगढ़िया द्वारा अपने पूज्यनीय पूर्वजों के निमित्त प्रदत्त स्थाई प्याऊ का शुभारंभ शहीद स्मारक के सामने श्रीमती शशि राजगढ़िया एवं पार्षद श्री रोहित जी सिकारिया द्वारा अध्यक्ष श्री प्रेम जी सोमानी के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी ने इस भीषण गर्मी में आम जनता के लिए इस प्याऊ को समर्पित करते हुए कहा कि बेतिया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा एक चलन्त प्याऊ एवं पांच अस्थायी प्याऊ के माध्यम से लगभग दो माह तक लोगों को शीतल जल पिलाया गया।
और शीघ्र ही दो स्थाई प्याऊ का और शुभारंभ किया जाएगा।
उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि प्याऊ कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को शीतल जल पिलाना मारवाड़ी समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव श्री सुभाष रूंगटा सहित संजय जैन, रेवती रमण, अनिल केसान, देवकी नंदन केयाल, विनय गोयनका, रतन झुनझुनवाला, राकेश गोयल, संदीप केसान, संतोष तुलस्यान ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।