स्थानीय हजारीमल धर्मशाला परिसर में बाबा श्याम के मंदिर का वार्षिकोत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिवार द्वारा प्रतिवर्ष इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है।इस अवसर पर आयोजित भजन कार्यक्रम में शहर भर से आये भक्क्तों ने झूम झूम कर भजनों का आनन्द उठाया ।भजनों के कार्यक्रम के उपरांत आरती का कार्यक्रम हुआ।जिसके बाद मंदिर द्वारा भक्तों के लिये महाप्रसाद का आयोजन किया गया था।जिसमे हज़ारों भक्तों ने बाबा श्याम के महाप्रसाद को पाकर तृप्त हुए।
आपको बता दें कि बेतिया का पहला श्याम मंदिर हजारीमल धर्मशाला परिसर में बना था।तब से अभी तक मंदिर परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमे नगर के हर जाती वर्ग के हज़ारों श्रद्धालू भाग लेते है और उनके महाप्रसाद को पाकर तृप्त होते है।