अगर नगर निगम द्वारा कर्मचारी संघ के 14 सूत्री मांग पर अमल नहीं किया गया तो संघ के जिला संयोजक विनय बागी अपने संघ के कर्मियों के साथ बेतिया से पटना करेंगे पैदल मार्च
नगर निगम कार्यालय के समक्ष संघ के कर्मियों के साथ विनय बागी ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान निगम कर्मचारी संघ के जिला संयोजक विनय बागी ने कहा कि हम लोग पूर्व में सागर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में नगर निगम कर्मचारी संघ की आम बैठक किए थे। जिसकी अध्यक्षता गणपत राउत द्वारा किया गया था। इस बैठक में 14 सूत्री मांग को रखा गया था जिसकी जांच होनी चाहिए थी अगर जांच तेजी से नहीं की गई तो संघ बाध्य होकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करना होगा। हमारी मांगे को पूरी नहीं हुई तो 15 अगस्त को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की स्थापना स्थल हरिवाटिका चौक से समाहरणालय होते हुए जनता सिनेमा चौक,नेपाली चौक सोआ बाबू चौक तक मानव श्रृंखला बनाएंगे तथा अगले दिन 16 अगस्त को अपने सभी संघ के कर्मियों के साथ बेतिया से पटना पदयात्रा कर माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी मांग पत्र को समर्पित करेंगे।