आनंद मोहन की रिहाई मामले में जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी कृष्णैया के आवेदन पर सुप्रिम कोर्ट में आज होगी सुनवाई। आमद मोहन को कुछ समय पहले बिहार सरकार के जेल मैनुअल मे बदलाव के बाद जेल से रिहा किया गया था । इस रिहाई के बाद स्वर्गीय कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।