नौतन के धूमनगर में बुलंद हौसलों के साथ बीती रात चोरों ने बिजली विभाग के पोलो पर लगे तारों को चोरी कर लिया । चोर इतने शातिर थे कि इन्होंने आस पास के लोगों को तनीक भी खबर नहीं होने दी। विभाग को इस चोरी का पता सुबह को लगा। जब विभाग के मिस्त्री बिजली ठीक करने पहुँचे । विभाग के जे ई के अनुसार चोरों ने लगभग तीन लाख मूल्य के तारों की चोरी की है। मामले में एफ आई आर दर्ज करायी जा रही है और देखना है कि पुलिस कब तक चोरों तक पहुँच पाती है।