स्थानीय नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार निवासी और भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश बरनवाल के अनुज रंजीव कुमार गोयल का रविवार की संध्या बेतिया से लौरिया जाने के क्रम में नेशनल हाईवे स्थित मठिया चौक के पास बाईक से दुर्घटना होने की वजह से मृत्यु हो गई। मृतक बेतिया से जा रहे थे और ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची,लोरिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। लोरिया थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने संवाददाता को बताया कि सड़क दुर्घटना में रात्रि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना स्थल से ट्रैक्टर,बाइक को जप्त कर लिया गया है।
संवाददाता को पता चला है कि मृतक एक व्यवसाई थे।जो अपने व्यवसाय का बाकी पैसे का लहना वसूली में लौरिया गए थे,पूर्व से ही प्रत्येक रविवार को लहना वसूली के लिए जाया करते थे, दुर्घटना होने पर इनकी मृत्यु की खबर सुनते ही उनके परिजनों,मित्रों,मोहल्लेवासियों में गम का माहौल छा गया, साथ ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,मृत्यु की सूचना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई,साथ ही उनके निवास पर अपार भीड़ शव को देखने हेतु जमा हो गई,सभी के आंखों मेंआंसू छलक पड़े। सांत्वना देने वालों में रोहित सिकारिया, विधायक पुत्र संतोष कुमार, युवा नेता राहुल कुमार अमर यादव , सुदामा साह हशमत अली अनुराग बरनवाल आनन्द सिंह जितेंद्र सर्राफ अभिषेक सर्राफ राज कुमार नगर के कई गणमान्य लोग शामिल थे।