हालाँकि जिले के हर विभाग में भ्रस्टाचार अदृश्य रूप से रहता है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है इन्हीं भ्रष्ट कर्मचारियों में से कुछ ऐसे होते जो अपने और अपने विभाग को बदनाम कर देते है। ऐसा ही मामला बेतिया के महिला थाने में पदस्थापित दरोगा का सामने आया है जिसके द्वारा महिला पीड़ित से घुस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दरोगा द्वारा रिश्वत की रकम लेते हुये साफ़ दिखाई दे रहे है। जानकारी के अनुसार दहेज प्रथा के मामले में केस लिखने के नाम पर दारोगा द्वारा रिश्वत की माँग की गई थी। जिसे मजबूरीवश महिला द्वारा पूरा किया जा रहा है। हालाँकि इस मामले में आगे क्या होता है यह देखना है की आरोपी दरोगा को निलंबित करने की कारवाई के अलावा पुलिस कप्तान विभाग को बदनाम करने वाले दरोगा के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाते है।