” इस दहेजप्रथा के कारण न जाने कितनी स्त्रियों का जीवन नरक बन गया है और न जाने कितनी इस दहेज की आग में जल चुकी है। ये दहेज जैसी कुप्रथा का अब अंत होना चाहिए। इसके लिए हम सभी को एक होकर जागरूक होना होगा ”
मझौलिया के शेख मझरिया मे दहेज की खातिर विवाहिता अफसाना खातुन(26)वर्ष की हत्या कर उसके शव को घर मे ही फांसी का रूप देने का मामला सामने आया है । विवाहिता के भाई असलम मियां ने यह आरोप अपनी बहन के ससुरालवालों पर लगाया है।।घटना के संबंध मे पता चला है की सोमबार के अपराहन शेख मझरिया पंचायत के वार्ड नं.8 मे अफसाना खातुन का शव घर मे लटका मिला। विवाहिता के भाई असलम मियां की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पटखौली गावं निवासी विवाहिता के भाई असलम ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बहन को दहेज की खातिर उसके पति कलामुद्दीन मियां तथा ससुर रहमान मियां व अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिये शव को आत्महत्या का रूप देने के लिये घर मे रस्सी से लटका दिया। पुलिस के पहुंचते ही परिजन फरार हो गये। बताया गया है कि विवाहिता को एक ढाई साल का बेटा है।जिसे ससुराल वाले रोता छोड़ गये थे,उसे विवाहिता के भाई असलम अपने साथ ले गया। अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा। आपको बता दे की मृतक की शादी वर्ष 2020 में रहमान मियां के पुत्र कलामुद्दीन मियां से हुई थी ।