तेरह बिज़ली चोरों के खिलाफ मझौलिया में एफ आई आर

मझौलिया थाने में शुक्रवार को बिजली विभाग के जेई ने बिजली चोरी करने वाले तेरह लोगों पर भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य  धाराओं के तहतदर्ज करायी प्राथमिकी।

मझौलिया  के कनीय विधुत अभियंता रतन कुमार झा के नेतृत्व में बिजली चोरों के खिलाफ की गई छापेमारी में कुल 13 लोगो द्वारा विधुत ऊर्जा चोरी करने का खुलासा हुआ है। श्री झा के आवेदन पर सभी बिजली चोरी करने वाले लोगों पर मझौलिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई।  छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता मंझोलिया प्रदीप कुमार,सरिसवा बाज़ार के मानव बल राजेश पटेल,विपिन प्रसाद तथा धर्मेंद्र शर्मा शामिल रहे।एफआईआर में उल्लेखनीय है कि हरपुर वार्ड 24 के अजित मनी शुक्ला अनाधिकृत रूप से मेन एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे है।यहां से तार काट कर जब्त किया गया।इनके ऊपर 14210/-रुपये का फाइन लगा।सेमराब्रीत के गायत्री देवी ने एम्पियर के सर्विस तार को बाईपास कर मंदिर परिसर से अतिरिक्त तार के द्वारा बिजली चोरी की गई थी।इनपर 29771/-रुपये फाइन किया गया है।इनके अलावे नौतन खुर्द के सत्येंद्र ठाकुर पर 18279/-रुपये,आनंद ठाकुर को 19423/-रुपये,धामु ठाकुर को 17354/-रुपये,शवारी देवी पति स्व.किशुन2 यादव को 8355 रुपये,गुलाब मिया को 9401/-रुपये,जहीर आलम को 7849/-रुपये,भोला यादव को 21646 रुपये,लालमती देवी को 12114/-रुपये,अदालत अंसारी को 14363/-रुपये,जैबुन नेशा को 1640/-रुपये तथा बधाई दास को ऊर्जा चोरी के विरुद्ध भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज की गई है।बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली जला रहे लोगों में हड़कम्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *